Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 09:37
तिरुवनंतपुरम : केरल ने मुल्लापेरियार में 116 साल पुराने बांध की जगह एक नया बांध बनाने को लेकर गुरुवार को फिर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। केरल ने यह कहते हुए अपने इरादे को दोहराया कि उसका प्रण ‘तमिलनाडु के लिए पानी और केरल के लिए सुरक्षा’ के सिद्धांत पर आधारित है।
बजट सत्र की शुरुआत पर विधान सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कहा कि बांध से जुड़ा मुद्दा एक ऐसा संकट है जिससे मई 2011 में राज्य की सत्ता में आने के बाद से ही यूडीएफ को सबसे ज्यादा जूझना पड़ा है। गौरतलब है कि मुल्लापेरियार बांध को लेकर केरल और तमिलनाडु के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि केरल दोनों राज्यों के बीच के मधुर संबंधों को बरकरार रखने और उन्हें मजबूत बनाने के प्रति गंभीर है और राज्य इस मुद्दे के मित्रवत समाधान के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर, राज्य ने पक्षपातपूर्ण विचारों से ऊपर उठकर मुल्लापेरियार में नया बांध बनाने के अपने रुख को लेकर एकजुटता और आम सहमति दिखाई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 15:07