केरल बना पहला पूर्ण बैकिंग राज्य - Zee News हिंदी

केरल बना पहला पूर्ण बैकिंग राज्य

तिरुवनंतपुरम : केरल को भारत का पहला पूर्ण बैकिंग राज्य घोषित किया गया है. राज्य ने वित्तीय समावेशी योजना का अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है जिसके तहत सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ा गया.

राज्य के सभी 14 जिलों के हर परिवार के पास कम से कम एक बैंक खाता और जरूरत के आधार पर ऋण की सुविधा मुहैया कराने के बाद इसकी घोषणा की गई. राज्य में परिचालन कर रहे प्रमुख बैंकों के संयुक्त मंच ‘राज्य स्तरीय बैंकरों की समिति’ पिछले चार साल से राज्य के सभी क्षेत्र में बैंकिंग सेवा मुहैया कराने के लिए काम कर रही थी.

बैंकरों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उमन चांडी ने कहा कि यह सफलता राज्य के वित्तीय परिदृश्य में हासिल एक और मुकाम है. उन्होंने कहा ‘बैंको को राज्य और इसकी जनता के लिए बहुत कुछ करना है. उन्हें अपना संकीर्ण नजरिया छोड़ना चाहिए और राज्य में विकास की प्रक्रिया को तेज करने के लिए योगदान करना चाहिए.’ (प्रेट्र.)

First Published: Saturday, October 1, 2011, 20:38

comments powered by Disqus