केरल: मंत्री की तलाक के लिए अर्जी, संकट में यूडीएफ सरकार

केरल: मंत्री की तलाक के लिए अर्जी, संकट में यूडीएफ सरकार

तिरुवनंतपुरम : केरल के वन मंत्री केबी गणेश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनके तलाक याचिका दायर करने के कुछ ही घंटे बाद उन पर पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इसी के साथ राज्य में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार संकट में फंसती नजर आ रही है।

मंत्रिमंडल में उनके बने रहने पर प्रश्न खड़ा हो गया है लेकिन अभिनेता से नेता बने 46 वर्षीय कुमार ने हिम्मत दिखाने का प्रयास किया और यूडीएफ के लिए उत्पन्न असहज स्थिति पर इस्तीफा देने की अटकलें खारिज कर दी। उनकी पार्टी केसी (बी) सरकार में एक छोटी सहयोगी पार्टी है और यूडीएफ सरकार महज तीन सदस्यों के मामूली बहुमत पर टिकी है।

मंत्री ने यहां एक परिवार अदालत में तलाक की याचिका दायर करके पत्नी पर ब्लैकमेल करने और उनसे र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया था। उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी पत्नी यामिनी थानकाची ने उन पर आरोप लगाए। कुमार ने अपनी याचिका में यह आरोप भी लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके निजी सहयोगी के सामने पिटाई की। मुख्यमंत्री ओमेन चांडी भी विवादों के घेरे में आते दिखे क्योंकि यामिनी अपनी बातें बताते हुए रो पड़ीं और उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से भी न्याय नहीं मिला जबकि चांडी ने इस विवाद को सुलझाने का वादा किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 00:04

comments powered by Disqus