Last Updated: Friday, June 21, 2013, 09:23
कासरगोड (केरल) : केरल में कासरगोड रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति से 28.98 लाख रूपए का हवाला धन जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार उसके पास 1000, 500 और 100 के नोट थे। उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसने गहने बेचकर यह धन हासिल किया लेकिन वह कोई सबूत नहीं दिखा पाया। उसके पास से एक पैनकार्ड एवं एटीएम कार्ड भी जब्त किए गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 09:23