केरल में एनसीसी के पांच कैडेट नदी में बहे

केरल में एनसीसी के पांच कैडेट नदी में बहे

कोचीन : राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप में हिस्सा लेने उत्तर भारत से यहां आए एनसीसी के पांच कैडेट बुधवार सुबह पेरियार नदी में बह गए। डूबने से सभी की मौत हो गई। ये कैडेट एनसीसी की दिल्ली इकाई से संबद्ध बताए गए हैं। राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 250 किलोमीटर दूर एर्नाकुलम जिले के मलयतूर गांव में यह दुर्घटना घटी। स्थानीय विधायक जोस थेट्टयिल ने बताया कि अपने अधिकारी से अनुमति लेकर कैडेट पेरियार नदी की तरफ फोटोग्राफी करने गए थे।

ग्राम अधिकारी राधाकृष्णन ने कहा कि जहां छात्र नदी में बह गए वह खतरनाक स्थान माना जाता रहा है और वहां पहुंचने के लिए एक पतला रास्ता ही है। उन्होंने कहा, `हमें लगता है कि उनमें से एक छात्र चेहरा धो रहा था और इसी क्रम में वह नदी में गिर गया होगा। अन्य चार अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदे होंगे। अंत में सभी नदी की धारा में बह गए।`

एर्नाकुलम के कलेक्टर शाइक पारीत ने कहा कि मारे गए कैडेट के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तीन कैडेट का शव निकाला गया, जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग और अग्निशमन विभाग के लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाला।

थेट्टयिल ने कहा कि ये कैडेट एनसीसी की दिल्ली इकाई से संबद्ध बताए गए हैं। उन्होंने बताया, `जहां हादसा हुआ है वह जगह खतरनाक मानी जाती है और वहां केवल कुशल तैराक ही तैर सकते हैं।` पहाड़ी इलाके के रूप में मशहूर मलयतूर में 23 दिसंबर से शुरू राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए 16 राज्यों के छात्र यहां आए हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 17:50

comments powered by Disqus