Last Updated: Monday, July 16, 2012, 20:12
तिरुवनंतपुरम : मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज विधानसभा को बताया कि केरल सरकार को राज्य में जबरन धर्मांतरण की कोई शिकायत नहीं मिली है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 के बाद पहले की तुलना में धर्मांतरण के कम मामले सामने आए हैं । धर्म परिवर्तन के जो भी मामले आए , वे अंतरजतीय विवाहों का पणिाम थे और इसे कानूनी तौर पर मान लिया गया है ।
माकपा सदस्य केके लतिका के ध्यान आकषर्ण प्रस्ताव के जवाब में चांडी ने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि धर्म परिवर्तन किसी भी तरह राज्य के सामाजिक ढांचे को प्रभावित नहीं करे ।
लतिका ने अपने प्रस्ताव में यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता बताई थी कि धर्म परिवर्तन सामाजिक मुद्दे में तब्दील नहीं हो पाए ।
चांडी ने कहा कि राज्य में धर्म परिवर्तन चिंता का कारण नहीं है । जबरन धर्मांतरण की शिकायत मिलने पर कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 20:12