Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 11:30
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : निलंबित आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल मामला शांत होने पर अपने पति के साथ उत्तर प्रदेश छोड़ने का विचार कर रही हैं। नागपाल के पति अभिषेक सिंह भी आईएएस अफसर हैं।
एक समाचार पत्र के मुताबिक नागपाल के एक दोस्त ने बताया, ‘इस मामले से दोनों काफी परेशान हैं और दोनों को लगता है कि आगे उन्हें उत्तर प्रदेश में काम करने में दिक्कत होगी। एक बार यह मामला शांत होने पर शायद वे अपने कॉडर में बदलाव के लिए आवेदन करेंगे।’
ज्ञात हो कि गौतमबुद्ध नगर में एक निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार कथित रूप से गिराने को लेकर गत 27 जुलाई को नोएडा की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया गया। दुर्गा के निलंबन को लेकर सियासत तेज हो गई है।
वर्ष 2009 बैच की आईएएस अफसर दुर्गा पहले पंजाब कैडर में थी लेकिन अभिषेक से शादी होने के बाद वह उत्तर प्रदेश कॉडर में आ गईं।
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 11:30