Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 22:07
बेंगलूरु : कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त और टीम अन्ना के सदस्य संतोष हेगड़े ने आज कहा कि कोई भी सरकार देश में मजबूत लोकपाल विधेयक नहीं लाना चाहती है क्योंकि सरकार की इच्छा ही नहीं है।
इंडिया एगेंस्ट करप्शन के बैनर तले कर्नाटक में फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए हेगड़े ने संवाददाताओं से कहा, सरकार को मजबूत लोकपाल विधेयक लाना चाहिए लेकिन मुझे नहीं लगता कि सरकार मजबूत लोकपाल विधेयक लाना चाहती है। सरकार का इरादा ही नहीं है।
उन्होंने खुशी व्यक्त की कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे और बाबा रामदेव एक मंच पर आ गए हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना और रामदेव ने एक दिन का अनशन आयोजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 22:07