Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 14:31
भुवनेश्वर : ओडिशा में माघ महीने की सप्तमी को, मंदिरों के शहर कोणार्क में रविवार को पांच लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई तथा भगवान सूर्य की उपासना की। पुलिस अधिकारी एस.एन.साहा ने बताया कि स्नान की शुरुआत तड़के 3 बजे हुई, जिसमें महिलाओं एवं बच्चों सहित पांच लाख लोगों ने हिस्सा लिया।
ऐसी मान्यता है कि हिंदुओं के आराध्य भगवान कृष्ण के सुपुत्र शाम्बा का कुष्ठरोग माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन चंद्रभागा नदी में स्नान करने से ठीक हो गया था। तभी से इस दिन यहां स्नान करने की प्रथा है। नदी का हालांकि अस्तित्व नहीं बचा है, लेकिन श्रद्धालु बंगाल की खाड़ी के नजदीक बड़े तालाब में स्नान करते हैं और भगवान सूर्य की उपासना करते हैं। कोणार्क भुवनेश्वर से 65 किलोमीटर दूर स्थित है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 14:31