Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 10:16

नई दिल्ली : भाजपा की दिल्ली इकाई ने कोयला आयात लागत उपभोक्ताओं पर डालने के केंद्र सरकार के फैसले की आज आलोचना करते हुए कहा कि इससे राजधानी में बिजली की दरों में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, ‘इस कदम से आम लोगों पर बढ़े बिजली शुल्क का भार पड़ेगा और बिजली की दरें कम से कम 10 से 15 प्रतिशत बढ़ेंगी।’ गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार और केंद्र के कांग्रेसी नेता बिजली की दरें बढाने के मामले में मिले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो दिल्ली सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस कदम का विरोध क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला दरअसल कोयला घोटाले का परिणाम है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 10:16