Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 12:57
कोलकाता : कोलकाता के पूर्वी हिस्से में ई एम बाईपास के समीप कलियाकपुर में रविवार शाम आग लगने से कम से कम 150 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं। स्थानीय लोगों में दहशत है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि 15 अग्निशमन दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं जो तेज हवा के चलते अब भी फैल रही है।
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने कहा कि अबतक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
पूरी झुग्गी बस्ती और उसके आसपास के इलाकों से बिजली काट दी गयी है तथा दहशत के मारे लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए हैं।
स्थानीय लोग अग्निशमन कर्मियों और पुलिस के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 21:51