Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 13:11
देश भर में नयी-नयी खोजों को बढ़ावा देने वाले विज्ञान भारती ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे खाली और बेकार पड़ी प्लास्टिक के बोतलों में पानी भर कर बिना किसी खर्च के देश के विभिन्न महानगरों की चौडी चौडी सडकों के किनारे बनी करोडों अंधेरी झुग्गियों को रौशन करने में सहायता मिलेगी।