खनन घोटाले पर यूपीए सरकार को घेरा - Zee News हिंदी

खनन घोटाले पर यूपीए सरकार को घेरा



भुवनेश्वर :  ओड़िशा में कई करोड़ रुपये के खनन घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे बीजद ने सोमवार को केंद्र को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास करते हुए आरोप लगाया कि वह खान मालिकों के प्रति नरम रवैया अपना रही है।

 

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां कहा कि लौह अयस्क पर रायल्टी की समीक्षा में देरी से राज्य को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। संप्रग सरकार को खनन मालिक समर्थक बताते हुए पटनायक ने कहा कि केंद्र ने लौह अयस्क पर केवल दस फीसदी रायल्टी की अनुमति दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शेष रकम खान मालिकों की जेब में जाती है।

 

उन्होंने पूछा कि अगर राज्य लौह अयस्क पर कम से कम 20 फीसदी रायल्टी की मांग करता है तो गलत क्या है?  उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा कि केंद्र अयस्क संसाधन भाड़ा कर :एमआरआरटी: खान मालिकों पर क्यों नहीं लगा रही है क्योंकि खनन व्यवसाय में उन्हें अच्छी आय होती है। मैंने मुद्दे को विभिन्न फोरम में उठाया है लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़े हुए रायल्टी और एमआरआरटी से खदान के नजदीक रहने वाले लोग खासकर आदिवासियों को फायदा होगा।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 20:40

comments powered by Disqus