Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 20:48
देहरादून : विश्व प्रसिद्ध हिमालयी तीर्थ गंगोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के दौरान छह माह बंद रहने के बाद 13 मई की दोपहर श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि इस मंदिर के कपाट 13 मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दो बजकर 25 मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इससे एक दिन पहले 12 मई को मां गंगा की डोली उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से गंगोत्री पहुंचायी जायेगी। गौरतलब है कि चारधाम के नाम से प्रसिद्ध हिमालयी तीर्थों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट शीतकाल में छह माह तक बंद रहने के बाद हर वर्ष अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये जाते हैं। गढ़वाल हिमालय में स्थित ये धाम सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिये बंद रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 20:48