गडकरी की जनसभा में ढहा मंच, बचे - Zee News हिंदी

गडकरी की जनसभा में ढहा मंच, बचे

 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनमत जुटाने के लिए भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की जनसभा का मंच ढह गया, मगर वे बाल-बाल बच गए।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिले की मुहमदाबाद विधानसभा क्षेत्र के रघुवर गंज कस्बे में चुनावी जनसभा में पहुंचे गडकरी के स्वागत के दौरान मंच पर भीड़ ज्यादा हो जाने से वह धराशायी हो गया। हालांकि पूरा मंच ही ढह गया, मगर इस हादसे में गडकरी अथवा अन्य किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 20:28

comments powered by Disqus