Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 15:59
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की फीस राज्य सरकार देगी। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंगलवार को इससे संबंधित निर्णय पर मुहर लगाई गई। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के गरीब बच्चों को समान शिक्षा का अवसर देने के मकसद से किए गए अहम निर्णय के तहत अब निजी स्कूलों में गरीब तथा ‘अलाभित’ बच्चों का शिक्षण शुल्क राज्य सरकार अदा करेगी। सरकार के इस निर्णय से लाखों बच्चों को फायदा होगा और वे अपेक्षाकृत अधिक सुविधाओं वाले निजी स्कूलों की शिक्षा का लाभ ले सकेंगे।
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी सिद्धांतों में संशोधन करते हुए 25 लाख रुपये से दुर्घटना, अग्निकांड में मदद तथा असाध्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का इलाज कराने की व्यवस्था की है। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने प्रदेश विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों तथा पूर्व कर्मियों का लखनउ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए 30 लाख रुपये का ‘रिवाल्विंग फण्ड’ बनाने की मंजूरी भी दे दी है।
बैठक में सूबे में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2012 लागू करने का फैसला लेते हुए राज्य के ऐसे उद्योगों में निवेश बढ़ाने की व्यवस्था भी की गई। इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने इटावा के सैंफई में अंतरराष्ट्रीय खेल कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के तरणताल के निर्माण का फैसला भी किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 15:59