Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 18:09

धार (मप्र) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ‘गरीबी को सिर्फ एक मानसिक स्थिति’ बताने की कड़ी आलोचना करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं और योजना आयोग को गरीबी का मजाक बनाना बंद करना चाहिए।
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आज जिले के मनावर पहुंचे चौहान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का यह कहना, ‘गरीबी सिर्फ एक मानसिक स्थिति है। गरीबी का उपहास उड़ाने जैसा है, कांग्रेस यदि लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान नहीं दे सकती तो उसे उनका उपहास उड़ाने का भी कोई हक नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं योजना आयोग को गरीब का मजाक बनाना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि रोटी, कपड़ा और मकान के मापदण्ड से गरीबी नहीं आंकी जा सकती है, तो फिर किस तरह मापी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और योजना आयोग कहते हैं कि गांवों में जो 27 रूपये प्रतिदिन कमाते हैं, वे गरीब नहीं हैं और केवल पन्द्रह रूपये में पूरा खाना खाया जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर में पुंछ सीमा पर पाक सेना द्वारा हमला कर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या करने की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने पडोसी को करारा जवाब देना चाहिए और ऐसी स्थिति से कड़ाई से निपटना चाहिए, ताकि भविष्य में पाकिस्तानी सेना युद्ध विराम का उल्लंघन नहीं कर सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 18:09