Last Updated: Monday, February 25, 2013, 16:04
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के एक नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के नेता का नाम यशवीर यादव है।
बताया जा रहा है कि घर में घुसकर करीब 8 हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी। अभी तक हत्या की वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-24 पर जाम लगा दिया। हमलावरों ने अधिवक्ता के निजी गनर को मारपीटकर घायल कर दिया। हत्या के बाद बदमाशों ने वकील की लाइसेंसी रिवाल्वर व गनर की रायफल लूट ले गए।
First Published: Monday, February 25, 2013, 13:21