Last Updated: Monday, September 24, 2012, 21:59
जम्मू : गिलगिट-बाल्टिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता को बनाये रखने के लिये केंद्र पर कोई ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि इलाके में मानवाधिकारों के हनन और चीन की घुसपैठ को रोकने के लिये कदम उठाये जाने चाहिये।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गिलगिट-बाल्टिस्तान के उत्तरी इलाके में मानवाधिकारों के हनन को रोकने के लिये केंद्र सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिये और इलाके में चीन की मौजूदगी का मामला पाकिस्तान के समक्ष उठाना चाहिये।
गिलगिट-बाल्टिस्तान विधानसभा द्वारा प्रांतीय दर्जे की मांग को लेकर प्रस्ताव के बारे में सिंह ने दावा किया कि इस प्रस्ताव से इलाके पर भारत का कानूनी दावा कमजोर होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 21:59