Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 09:06
राजकोट : गुजरात की नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नीतियों के चलते किसान बदहाली की स्थिति में पहुंच गये हैं।
केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री तुषार चौधरी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार किसान विरोधी है। इसके द्वारा केन्द्र एवं बीमा कंपनियों को मुहैया कराये गये गलत ब्यौरों के कारण केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया करीब 600 करोड़ रूपये का कोष अभी तक बीमा कंपनियों के पास नहीं पहुंचा है। वह यहां किसान रैली में बोल रहे थे।
गुजरात राज्य कांग्रेस प्रमुख अजरुन मोढ़वाडिया ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश के करीब 11 लाख किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं क्योंकि उन्हें उनके फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 09:06