Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 09:55

जबलपुर : भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू ने गुजरात चुनावों पर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें दावा किया गया है कि हाल ही में राज्य में हुए चुनावों में बड़े स्तर पर पेड न्यूज संबंधी धांधलियां हुईं।
काटजू ने यहां मीडिया के सामने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि टीम को गुजरात विधानसभा चुनावों में पैसे देकर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में खबरें प्रकाशित कराने के मामले बड़े स्तर पर मिले हैं।
पीसीआई अध्यक्ष यहां जानेमाने वकील विवेक तनखा द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला में भाग लेने पहुंचे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 09:55