Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 09:00
बनासकांठा (गुजरात) : उत्तरी गुजरात के पाटन जिले में राधानपुर उप कारागार के शौचालय में एक पाकिस्तानी कैदी ने आज फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। राधानपुर उप जेलर के एल. देसाई ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब परबत सिंह अमर सिंह कोली (40) को अन्य कैदियों के साथ जेल से नहाने के लिए बाहर निकाला गया था।
देसाई ने बताया कि कोली शौचालय गया और पहने हुए खुद के कपड़ों के जरिए वहां फांसी लगा ली। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नगरपारकर जिले के इसी नाम वाले तालुक में करई गांव के निवासी कोली को 2012 में सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय क्षेत्र में ‘पिलर नंबर 982’ से पकड़ा था और उसे राज्य पुलिस को सौंप दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 09:00