गुजरात पंचायत चुनाव में वोटिंग शुरू - Zee News हिंदी

गुजरात पंचायत चुनाव में वोटिंग शुरू

गांधीनगर:  गुजरात की कुल 10 हजार 509 ग्राम पंचायतों के लिए 29 दिसंबर को वोट डाले जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसी के साथ पूरे राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस चुनाव के नतीजे 31 दिसंबर को आएंगे।

 

ग्राम पंचायत चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  का प्रयोग नहीं होगा, बल्कि बैलेट पेपर से मतदान होगा। 31 दिसंबर को मतगणना होगी। राज्य में कुल 23 हजार 58 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिनमें एक करोड़ 68 लाख 96 हजार 516 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 08:57

comments powered by Disqus