गुजरात पंचायत चुनाव :सत्तारूढ भाजपा के लिए मिला जुला परिणाम

गुजरात पंचायत चुनाव :सत्तारूढ भाजपा के लिए मिला जुला परिणाम

अहमदाबाद : गुजरात के राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा को 17 फरवरी को हुये चुनावों में दो जिला पंचायतों में हार का सामना करना पड़ा है वहीं पार्टी ने 15 में से नौ तालुक पंचायतों में जीत हासिल की है।

राज्य विधानसभा चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने वाली कांग्रेस खेडा और बनासकांठा में अपनी पकड़ बनाये हुये है और आज घोषित हुये नतीजों में दोनों जिला पंचायतों में जीत दर्ज की है।

आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार खेडा जिले की 41 सीटों में से भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 22 सीटे जीती हैं जबकि एक पंचायत सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है।

बनासकांठा में कांग्रेस ने मुश्किल से जिला पंचायत पर अपना कब्जा बरकरार रखा जहां कुल 54 सीटों में से पार्टी ने 28 सीटें जीती और भाजपा को 26 सीटे मिली। दो जिला पंचायतों की कुल 95 सीटों में से भाजपा को 44 और कांग्रेस को 50 सीटें मिली। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती।

इस बीच 17 फरवरी को हुये चुनाव में 15 तालुक पंचायतों में से नौ पर भाजपा ने जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को पांच जगह पर विजय मिली। एक तालुक पंचायत पर खंडित जनादेश मिला जहां भाजपा और कांग्रेस को समान सीटे मिलीं। आज 348 जिला पंचायत सीटों पर परिणाम घोषित किया गया जिसमें भाजपा ने 187 और कांग्रेस ने 154 सीटें जीतीं। सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने विजय हासिल की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 19, 2013, 21:24

comments powered by Disqus