‘गुजरात में पेड न्यूज के 400 से ज्यादा मामले’

‘गुजरात में पेड न्यूज के 400 से ज्यादा मामले’

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा के चुनावों के दौरान ‘पेड न्यूज’ के 400 से ज्यादा पुष्ट मामलों का पता लगाया है। चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां बताया कि आयोग ने ‘पेड न्यूज’ के कम से कम 414 मामले पाए हैं और आरोपी उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाने वाली है।

आरोपी उम्मीदवारों के चुनावी खर्च में वह खर्च भी शामिल किया जाएगा जो उन्होंने पैसे देकर अपने पक्ष में खबरें छपवाने के लिए किया । अधिकारी ने बताया कि विभिन्न मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियों (एमसीएमसी) की जांच में पता चला कि पिछले साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पेड न्यूज के कुल 414 पुष्ट मामले पाए गए।

चुनाव आयोग ने जिला एवं राज्य स्तर पर ऐसे मामलों का पता लगाने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियों का गठन किया था। राज्य के चुनाव अधिकारियों ने इन मामलों पर क्या कार्रवाई की है उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। आयोग की ओर से गुजरात में गठित विभिन्न मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियों ने ‘पेड न्यूज’ के रूप में चिह्नित करीब 500 मामलों में नोटिस जारी किया था।

सूत्रों ने कहा कि बड़ी तादाद में उम्मीदवारों ने पहले ही यह कबूल कर लिया है कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में खबरें छपवाने के लिए उन्होंलने पैसे दिए और ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। विज्ञापन बताए बिना ‘पेड न्यूज’ प्रकाशित या प्रसारित करने वाले मीडिया संगठनों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) को पत्र लिखेगा।

‘पेड न्यूज’ के खिलाफ अपनी तरह की पहली कार्रवाई में आयोग ने 20 अक्तूबर 2011 को उत्तसर प्रदेश के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमलेश यादव को अयोग्य करार दे दिया था। अमलेश पर आरोप था कि उन्होंने साल 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान मीडिया संगठनों को मोटी रकम देकर अपने पक्ष में खबरें छपवाईं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 5, 2013, 18:12

comments powered by Disqus