गुजरात सरकार देश के हर जिले के एक किसान को पुरस्कृत करेगी

गुजरात सरकार देश के हर जिले के एक किसान को पुरस्कृत करेगी

गुजरात सरकार देश के हर जिले के एक किसान को पुरस्कृत करेगीनई दिल्ली : गुजरात सरकार ने पहली बार फैसला किया है कि वह कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए अगले माह शुरू होने वाले अपने वैश्विक कृषि सम्मेलन में सभी 671 जिलों के एक किसान को पुरस्कृत करेगी। दो दिवसीय ‘वैश्विक कृषि सम्मेलन’ गांधीनगर में 9 सितंबर से शुर होगा जिसमें देश भर के करीब 5,000 किसानों को परस्पर विचार विमर्श का मंच मिलेगा जिसमें से 3,000 से भी अधिक किसान प्रदेश के बाहर के होंगे।

गुजरात के कृषि एवं सहकारिता के प्रधान सचिव राजकुमार ने बताया, सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण पहलु उसका पुरस्कार समारोह होगा। हम देश के हर जिले के एक किसान को देश को खाद्य सुरक्षा हासिल करने में उनके योगदान कि लिए पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में करीब 671 जिले हैं और गुजरात सरकार ने बाकी राज्यों से भी इस अवार्ड के लिए सफल किसानों की शिनाख्त करने में मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि किसानों को पुरस्कार के बतौर नकदी और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 21:07

comments powered by Disqus