Last Updated: Monday, April 2, 2012, 15:37
गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर शहर में गत सप्ताह दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष और पुलिस गोलीबारी में छात्र की मौत के मद्देनजर लगाया गया कर्फ्यू सोमवार को पांचवें दिन हटा लिया गया। पठानकोट के उपायुक्त एवं गुरदासपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले सिब्बेन सी ने आज कहा कि कफ्र्यू हटा लिया गया है क्योंकि गत दो दिन कफ्र्यू में ढील के दौरान स्थिति सामान्य रही। यद्यपि गुरदासपुर नगर पालिका क्षेत्र में चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर लगी रोक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए एहतियातन जारी रहेगी।
सिब्बेन ने सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए गठित शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और कहा कि लोगों ने जिला प्रशासन को भरोसा दिया है कि समिति के सदस्य शहर के संवेदनशील क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड में दरवाजे दरवाजे जाकर निवासियों से मिलेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शहर का शांतिपूर्ण महौल नहीं बिगड़े। हनुमान चौक के दुकानदारों ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि कर्फ्यू हटा लिया गया है और ग्राहक बाजारों में लौट रहे हैं और उनके बीच भय या तनाव जैसी कोई बात नहीं है।
गत 29 मार्च को इंजीनियरिंग कालेज का एक छात्र गोलीबारी में मारा गया था। उसी दिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराये गए बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा के विरोध में एक जुलूस निकाला गया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 21:07