गेल अधिकारी के लॉकर से 18 किग्रा. सोना जब्त

गेल अधिकारी के लॉकर से 18 किग्रा. सोना जब्त

नई दिल्ली : सीबीआई ने उत्तराखंड के रूद्रपुर में तलाशी अभियान के दौरान गैस ऑथरिटी ऑफ इंडिया (गेल) के एक अधिकारी के लॉकरों से करीब 18 किलोग्राम सोना बरामद किया। इसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये से अधिक है।

सूत्रों ने बताया कि संविदा पर नियुक्त क्लर्क शशिकांत पांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही थी। पांडे ने एक व्यक्ति से 20,000 रुपये मांगे थे, जिसकी जमीन गेल ने रूद्रपुर इलाके में एक गैस पाइपलान बिछाने के लिए ली थी। जमीन के मालिक ने जब सीबीआई को यह जानकारी दी तब जांच एजेंसी ने पांडे को धर दबोचने के लिए एक जाल बिछाया। उसे शिकायतकर्ता से कथित तौर पर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि पांडे के कार्यालय में तलाशी के दौरान एजेंसी ने छह लाख रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान पांडे ने गेल अधिकारी भागवत सागर ओझा का नाम भी लिया जो कथित तौर पर अपराध में उसका साझेदार था। उन्होंने बताया कि ओझा के बैंक लॉकरों की तलाश के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने 18 किलोग्राम सोना और पांच किलोग्राम चांदी बरामद किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 28, 2013, 22:28

comments powered by Disqus