गैंगरेप: जामिया के पांच छात्र तिहाड़ भेजे गये

गैंगरेप: जामिया के पांच छात्र तिहाड़ भेजे गये

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की को दो महीने तक अपने घर में बंद रखने और उसके साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किये गये जामिया मिलिया इस्लामिया के पांच छात्रों को गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट निपुण अवस्थी ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के लिये अनिच्छा जाहिर करने पर आरोपी पुलकित चौधरी, अमनदीप, शरद शेखर तोमर, रूपांशु और विकास पुनिया को 20 दिसंबर तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

अदालत ने कहा कि सभी आरोपियों को 20 दिसंबर तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 23:57

comments powered by Disqus