गौड़ा व 7 अन्य के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत

गौड़ा व 7 अन्य के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत

बेंगलुरु : लोकायुक्त अदालत के समक्ष आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा तथा मुख्य सचिव सहित सात अन्य सरकारी अधिकारियों के खिलाफ संपत्ति हथियाने के लिए शक्तियों के कथित दुरुपयोग की शिकायत की गई। न्यायमूर्ति एन के सुधीन्द्र राव ने सामाजिक कार्यकर्ता सी आर नागराज द्वारा दायर याचिका पर अपने आदेश को 17 अक्तूबर के लिए टाल दिया।

शिकायत में कहा गया कि बेंगलुरु शहरी जिले के विशेष उपायुक्त जी एस नायक ने 28 सितंबर 2011 को सारे नियमों की अनदेखी करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें एक शिक्षण संस्था की ट्रस्ट को जमीन देने की सिफारिश की गई थी। सदानंद गौड़ा के मुख्यमंत्री काल में 26 जून 2012 को कैबिनेट ने इस सिफारिश को मंजूरी प्रदान कर दी।

नागराज ने आरोप लगाया कि सातों अधिकारियों ने नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा नहीं करते हुए जमीन को हथियाने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया और अदालत के आदेश के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 23:20

comments powered by Disqus