ग्रिड फेल होने में यूपी दोषी नहीं: अखिलेश

ग्रिड फेल होने में यूपी दोषी नहीं: अखिलेश

ग्रिड फेल होने में यूपी दोषी नहीं: अखिलेशलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि देश में जिंदगी की रफ्तार थाम देने वाली ग्रिड नाकामी की घटना के लिये उत्तर प्रदेश को आननफानन में दोषी मानना ठीक नहीं है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पांच हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के शिलान्यास तथा लोकार्पण के अवसर पर संवाददाताओं से कहा ‘जहां तक ग्रिड फेल होने का सवाल है तो यह तय नहीं है कि यह उत्तर प्रदेश की वजह से हुआ है। जांच के बाद चीजें सामने आ जाएंगी।’

दो दिन के अंदर कल दूसरी बार उत्तरी ग्रिड फेल होने के बाद उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। ग्रिड अनुशासन का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए केन्द्र ने प्रदेश को फटकार लगायी थी, जबकि उत्तर प्रदेश विद्युत निगम का कहना है कि ग्रिड फेल होने में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

अखिलेश ने कहा ‘बिजली का बड़ा संकट है लेकिन उसके लिये सपा सरकार दोषी नहीं। राज्य की पिछली सरकार ने बिजली के लिये क्या किया यह बड़ा सवाल है। जब तक उत्पादन नहीं बढ़ेगा तब तक बिजली कहां से लाएंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की वितरण व्यवस्था जर्जर तार और घटिया ट्रांसफार्मरों के कारण बदहाल है। इसमें सुधार के लिये सपा ने ठोस कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई राज्यों ने सौर उर्जा उत्पादन की दिशा में काम किया है। आने वाले कुछ समय में उत्तर प्रदेश सरकार भी जल्द ही घोषित होने वाली नीति के तहत इस पर काम करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 14:32

comments powered by Disqus