घोटाले के साये में चांडी सरकार, कांग्रेस ‘चिंतित’

घोटाले के साये में चांडी सरकार, कांग्रेस ‘चिंतित’

नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान केरल में सौर पैनल घोटाले के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर ‘चिंतित’ है। राज्य में विपक्ष ने विवादों में घिरे मुख्यमंत्री ओमान चांडी के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध की मुहिम छेड़ रखी है।

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया, ‘हम स्थिति को लेकर चिंतित हैं।’ सूत्रों ने यह बात दक्षिणी राज्य के घटनाक्रमों के बारे में पूछे जाने पर कहीं जहां न्यायिक जांच की घोषणा के बावजूद कथित घोटाले को लेकर छिड़ा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

माकपा नीत एलडीएफ ने अब चांडी और उनके कार्यालय को न्यायिक जांच के दायरे में लाने की मांग पर जोर देना शुरू कर दिया है। एलडीएफ इस बात पर जोर दे रहा है कि जांच की शर्त का मुख्य ध्यान मुख्यमंत्री एवं उनका कार्यालय होना चाहिए।

दूसरी तरफ चांडी ने विपक्ष पर राजनीतिक मांगों को हवा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सौर मामले की न्यायिक जांच के सिलसिले में विपक्ष अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करना चाहता है।

विपक्ष ने सरकार पर मामले की जांच को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि घोटाले में चांडी और उनके कार्यालय के जुड़े होने के सबूत हैं। यदि मुख्यमंत्री के कार्यालय को निकाल दिया जाये तो न्यायिक जांच कराये जाने का कोई तुक नहीं है।

इस बीच, राज्य कांग्रेस का एक वर्ग भी घटनाक्रम को लेकर असहज है क्योंकि इसके कारण पार्टी और सरकार पर प्रभाव पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 18:40

comments powered by Disqus