Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 10:01

गुंटूर : तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने कांग्रेस के कुछ तबकों से पार्टी महासचिव राहुल गांधी को 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताए जाने का मजाक उड़ाया।
नायडू ने कहा कि मुझे ताज्जुब है कि आगामी चुनावों के लिए किस तरह राहुल गांधी जैसे कुंआरे को कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है। तेलंगाना क्षेत्र में अपनी ‘स्वाभिमान’ बस यात्रा के तहत लोगों को संबोधित करते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल को एक ऐसा व्यक्ति बताया जिनके सीखने की गति धीमी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 10:01