चंद्रबाबू नायडू पदयात्रा के लिए पहुंचे तेलंगाना

चंद्रबाबू नायडू पदयात्रा के लिए पहुंचे तेलंगाना

चंद्रबाबू नायडू पदयात्रा के लिए पहुंचे तेलंगाना हैदराबाद : तेलुगुदेसम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू अपनी ‘‘वस्तुन्ना मीकोसम’’ पदयात्रा के लिए आज शाम तेलंगाना में प्रवेश कर गए। अपनी 117 दिन की पदयात्रा के 21वें दिन रायलसीमा चरण की समाप्ति पर चंद्रबाबू के महबूबनगर जिले में राजोली पहुंचने पर तेदेपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वह तेलंगाना समर्थक ताकतों के प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए अपनी पदयात्रा के अगले चरण की तरफ बढ़ गए।

तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति ने राजोली में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। उनकी मांग है कि राज्य के विभाजन की मांग पर चंद्रबाबू अपनी पार्टी का रूख स्पष्ट करें, लेकिन पुलिस ने जेएसी नेताओं को विपक्ष के नेता के गांव पहुंचने से कुछ घंटे पहले एहतियातन हिरासत में ले लिया।

चंद्रबाबू के कार्यक्रम में किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए तेलंगाना से तेदेपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री अगले 12 दिन महबूब नगर जिले में होंगे और नगर कुरनूल और महबूबनगर लोकसभा क्षेत्रों की पदयात्रा करेंगे।

उन्होंने लोगों की समस्याओं के अध्ययन के लिए अनंतपुर जिले में हिंदुपुर से दो अक्तूबर को अपनी पदयात्रा शुरू की थी। अब तक वह रायलसीमा क्षेत्र में अनंतपुर और कुरनूल जिलों की पदयात्रा कर चुके हैं, जहां जनता ने उन्हें हाथों हाथ लिया और अपनी समस्याएं बताईं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 19:29

comments powered by Disqus