Last Updated: Monday, October 22, 2012, 19:29
तेलुगुदेसम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू अपनी ‘‘वस्तुन्ना मीकोसम’’ पदयात्रा के लिए आज शाम तेलंगाना में प्रवेश कर गए। अपनी 117 दिन की पदयात्रा के 21वें दिन रायलसीमा चरण की समाप्ति पर चंद्रबाबू के महबूबनगर जिले में राजोली पहुंचने पर तेदेपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।