Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 03:55
कोट्टयम (केरल) : समुद्र तट पर भारतीय मछुआरों के मारे जाने के बाद भारत और इटली के बीच उपजे तनाव के बीच बीती देर रात इतालवी विदेश उप-मंत्री स्टीफन डी. मिस्तूरा मुख्यमंत्री ओमान चांडी से मिले, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। एक घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक के बाद चांडी ने कहा कि मामला अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में हुआ और मछुआरों के परिवार के लिए मुआवजे का मुद्दा उठाने की मांग की गई।
बहरहाल, चांडी ने कहा कि मछुआरों को बर्बरता से मारा गया और हमने मुआवजे के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। चांडी ने कहा, 'इतालवी पक्ष मछुआरों के परिजनों से मिलना चाहता था लेकिन हमने कहा कि इसके लिए हालात ठीक नहीं हैं।' मिस्तुना ने इस बातचीत को लाभदायक बताया। बीते 15 फरवरी को दो भारतीय मछुआरों को कथित तौर पर मौत के घाट उतार देने वाले दोनों इतालवी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
भारत में इटली के राजदूत जियाकोमो सैनफेलिस और दूतावास के दो अन्य अधिकारियों के साथ मिस्तूरा दिल्ली से यहां पहुंचे। सुबह के समय चांडी ने कहा था कि उनकी सरकार दोनों इतालवी नौसैनिक गार्डों के खिलाफ मुकदमा चलाएगी जिन्होंने कथित तौर पर भारतीय मछुआरों को मार डाला। चांडी ने कहा कि ऐसा करना राज्य का ‘अधिकार और शक्ति है।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 09:25