Last Updated: Monday, May 6, 2013, 19:13
बारासात (कोलकाता) : पश्चिम बंगाल में हुए चिटफंड घोटाला मामले में सोमवार को एक और व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली जिससे इस मामले में अबतक आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या 8 हो गयी। आज उत्तरी 24 परगना जिले के सोदेपुर में कथित रूप से एक एजेंट के पिता ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि बिधान रॉय के 60 वर्षीय पिता जगदीश रॉय आज रिषी बंकिम गर कॉलोनी स्थित अपने घर में फंदे से लटके हुए पाए गए। जगदीश रॉय एनेक्स चिटफंड में एजेंट था।
चिटफंड मामले में विवाद गहराने से जगदीश रॉय बेहद तनाव में थे, उनके घर पर कई लोगों ने कल पथराव भी किया था और उनके बेटे से धन की मांग की। उनका बेटा भी इसी कंपनी में एजेंट था।
कुछ दिन पहले ही मामले से संबंधित सारदा समूह में बड़ी राशि निवेश करने वाले रंजीत प्रमाणिक ने आत्महत्या कर ली थी। समूह में 30 हजार रुपये निवेश करने वाली 50 वर्षीय उर्मिला प्रमाणिक ने भी 20 अप्रैल को खुद को आग लगा ली थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 19:13