चुनाव के बाद एसईसी को छिपना पड़ेगा: तृणमूल

चुनाव के बाद एसईसी को छिपना पड़ेगा: तृणमूल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के खिलाफ जारी अपनी मुहिम को जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य के मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद एसईसी को चुड़ियां पहन कर पर्दे के पीछे छिपना पड़ेगा।

पश्चिम मीदनापुर जिले में पार्टी की एक रैली के दौरान राज्य के परिवहन मंत्री मित्रा ने कहा कि चुनाव के बाद राज्य चुनाव आयोग को चुड़ियां और झुमके पहनकर पर्दे के पीछे छिपना पड़ेगा। बंगाल के लोग उन्हें जवाब देंगे।

शनिवार को राज्य चुनाव आयोग पर मनमर्जी से फैसले लेने का आरोप लगाते हुए आयोग की सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने और ममता बनर्जी द्वारा रमजान के पाक महीने के दौरान चुनाव की तारीखें तय करने के लिए आलोचना करने और लोकतांत्रिक बदला लेने पर जोर देने के एक दिन बाद मित्रा का बयान सामने आया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 09:19

comments powered by Disqus