छेड़छाड़ के मुख्य आरोपी ओड़िशा में, सीएम भड़के मीडिया पर

छेड़छाड़ के मुख्य आरोपी ओड़िशा में, सीएम भड़के मीडिया पर

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज कहा कि यहां एक लड़की से हुई छेड़छाड़ की घटना के मुख्य आरोपी के भुवनेश्वर में मौजूद होने का पता चला है। गोगोई ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं को बताया, अमर ज्योति कलीता (आरोपी) के मोबाइल फोन के सिग्नल से उसके भुवनेश्वर में मौजूद होने का पता चला है। असम पुलिस अपने ओड़िशा के समकक्षों से संपर्क में है और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही उस तक पहुंच जाएंगे।

गौरतलब है कि पुलिस ने कलीता के ठिकाने के बारे में जानकारी देने वाले को पुरस्कार के तौर पर एक लाख रूपये नकद देने की घोषणा की है। गोगोई ने यह भी कहा कि समाचार चैनल के पत्रकार की भूमिका ‘अनैतिक’ है।

दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने आरोप लगाया है कि एक पत्रकार ने शहर के एक पब के बाहर लड़की पर हमले के लिए भीड़ को उकसाया था। गोगोई ने कहा, यह अनैतिक पत्रकारिता का मामला है। उसके पेशेवर दायित्व के तहत घटना को शूट करना सही था लेकिन एक सामाजिक दायित्व के तहत पत्रकार को चाहिए था कि वह पुलिस को सूचित करता।

मुख्यमंत्री ने कहा, मीडिया सरकार और खास कर पुलिस पर दोष मढ़ता है लेकिन समाज में पत्रकारों की भी जवाबदेह भूमिका होती है और इस विशेष मामले में वह नाकाम रहे हैं। पत्रकार गौरव ज्योति नियोग ने कल समाचार चैनल और ‘इलेक्ट्रानिक मीडिया फोरम असम’ से इस्तीफा दे दिया था।

गोगोई ने पुलिस की तरफ से चूक होने की बात स्वीकार करते हुए कहा, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जल्द ही सभी दोषियों को न्याय के दायरे में ले आया जाएगा। इससे पहले, दिन के वक्त जब विधानसभा अध्यक्ष ने छेड़छाड़ के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया, तब विपक्षी एआईयूडीएफ, एजीपी और भाजपा के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए।

इस घटना के सिलसिले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह घटना नौ जुलाई को शहर के व्यस्त जीएस रोड पर क्रिश्चन बस्ती में हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 19:41

comments powered by Disqus