...जब तृणमूल प्रत्याशी ने `नशेड़ी` का वोट डाल दिया

...जब तृणमूल प्रत्याशी ने `नशेड़ी` का वोट डाल दिया

...जब तृणमूल प्रत्याशी ने `नशेड़ी` का वोट डाल दिया कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के एक प्रत्याशी गुरुवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्हें कैमरे पर नशे में धुत मतदाता के बदले मतदान करते पकड़ा गया। जवाहरलाल बागड़ी को एक आदमी, जिसका हाथ कांप रहा था, की जगह मतदान करते देखा गया। यह घटना पुरुलिया जिले के झालदा में घटी।

बाद में बागड़ी ने कहा कि उस आदमी ने मुझसे वोट डाल देने के लिए कहा कि क्योंकि उसने पी रखी थी और उसका हाथ कांप रहा था। मैंने उसका वोट डाल दिया क्योंकि वह तृणमूल समर्थक था और वह अपना मत हमारे पक्ष में ही करता। इस घटना पर मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद किया है।

माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि पहले तो तृणमूल ने विपक्षी प्रत्याशियों को नामांकनपत्र भरने और प्रचार करने से रोका। अब वे दूसरों वोट भी गिरा रहे हैं। यह सरकार चुनाव को एक नई परिभाषा देने में जुटी है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 17:27

comments powered by Disqus