Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 21:39

जम्मू : अखनूर के नजदीक जम्मू पूंछ राजमार्ग पर एक छोटे से सोते में सेना का एक जवान बेहोशी की अवस्था में मिला। उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं। पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती राजौरी जिले के लाम (नौशेरा) का निवासी राकेश दत्त किश्तवाड़ में 11 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था।
उप संभागीय पुलिस अधिकारी रईस अहमद भट ने बताया कि अखनूर के नजदीक जम्मू पूंछ राजमार्ग पर एक छोटे से सोते में सेना का एक जवान बेहोशी की अवस्था में मिला। उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि आज सुबह घटनास्थल के करीब से गुजर रहे एक व्यक्ति ने टेलीफोन पर एक जवान के बेहोशी की हालत में पड़े होने की खबर दी जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि किन परिस्थितियों में उसकी आंख क्षतिग्रस्त हो गई। भट ने बताया कि दत्त एक महीने की छुट्टी पर था जो 31 मार्च को खत्म हो गई।
लगभग तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी और उसकी दो साल की एक बेटी है। एसडीपीओ ने बताया कि जवान को सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 4, 2013, 16:58