Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 21:39
अखनूर के नजदीक जम्मू पूंछ राजमार्ग पर एक छोटे से सोते में सेना का एक जवान बेहोशी की अवस्था में मिला। उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं। पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती राजौरी जिले के लाम (नौशेरा) का निवासी राकेश दत्त किश्तवाड़ में 11 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था।