Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 08:51

अहमदाबाद : गुजरात दंगों पर विशेष जांच दल की मामला बंद करने संबंधी रिपोर्ट के खिलाफ जाकिया जाफरी की याचिका पर सुनवाई तीन जून से फिर शुरू होगी।
गुजरात उच्च न्यायालय ने दो मई को नियमित तबादले के तहत मजिस्ट्रेट बीजे गनत्रा को आणंद भेजा था। हालांकि गुलमर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में एक विचाराधीन कैदी की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय को गनत्रा के तबादले को निष्प्रभावी करने का आदेश दिया था।
गनत्रा एसआईटी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत की जांच पर अंतिम रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद से जाकिया के मामले की सुनवाई कर रहे हैं। एसआईटी शीर्ष अदालत ने नियुक्त किया था।
मजिस्ट्रेट ने बुधवार को मेट्रोपोलिटन अदालत में पदभार संभाला और वकीलों को सुनने के बाद तीन जून तक मामला स्थगित कर दिया जब एसआईटी अपनी दलीलें पेश करेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 08:51