Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 06:42
जालंधर: जालंधर में शनिवार सुबह धूप निकलने के बावजूद धीरे धीरे हवा चलने के कारण कंपकंपी वाली ठंड से लोगों का बुरा हाल है । हालांकि तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई लेकिन धूप की आंखमिचौली से ठिठुरन वाली ठंड का सामना करना पड रहा है ।
आमदपुर स्थित वायुसेना के मौसम विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि शनिवार का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । हालांकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था । शनिवार का अधिकतम तापमान 17.5 दर्ज किया गया है ।
सुबह से धूप खिली हुई है लेकिन इसकी आंखमिचौली और ठंडी हवा के कारण लोगों को सर्दी से कोई राहत नहीं है । पिछले कई दिनों से रोजाना शाम के वक्त ठिठुरन वाली ठंड बढ़ जाती है । विभाग के अनुसार, आसपास के राज्यों में होने वाले हिमपात की वजह से यहां ठंड का असर बढ़ जाती है ।
इसमें यह भी कहा गया है कि आगामी कुछ दिनों तक इस ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है । विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान जालंधर में आसमान साफ रहेगा । अन्य इलाकों में बादल छाये रहने तथा कोहरे की संभावना है ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 12:12