Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 10:19
जालंधर : जालंधर में तेज धूप निकलने के बावजूद लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड रहा है और ठिठुरन और कंपकंपी से बुरा हाल है। धूप निकलने से इससे थोडी राहत है लेकिन यह राहत केवल धूप में बैठने वालों को है हालांकि उन्हें भी बर्फीली हवाओं का सामना करना पड रहा है।
जालंधर के आदमपुर स्थित वायु सेना के मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार के न्यूनतम तापमान में कल की अपेक्षा तीन डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। आज का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । कल का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। विभाग ने यह भी बताया कि आज के अधिकतम तापमान में भी कल की अपेक्षा गिरावट दर्ज की गई है और आज का अधिकतम तापमान कल के 20 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
धूप के निकलने के बावजूद सर्द हवाओं के कारण ठंड से लोगों को बुरा हाल है। पिछले कई दिनों से सुबह और शाम कंपकंपी जारी है, लेकिन आज दिन में भी ठिठुरन हो रही है। हालांकि धूप निकलने से सुबह की अपेक्षा ठंड कुछ कम हई है लेकिन सर्द हवाओं का चलना जारी है।
मौसम विभाग ने अपने 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि आसमान आम तौर पर साफ रहेगा लेकिन कुछ स्थानों पर कोहरा छाये रहने की भी संभावना है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 18:50