जिंदगी भर याद रहेगा त्रासदी का मंजर: भज्जी

जिंदगी भर याद रहेगा त्रासदी का मंजर: भज्जी

जिंदगी भर याद रहेगा त्रासदी का मंजर: भज्जी जालंधर : भारतीय सेना को असली नायक करार देते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गुरुवार को यहां कहा कि उत्तराखंड में तबाही का जो मंजर मैने देखा है वह रूह कंपा देने वाला था और वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि फिर किसी को ऐसी तबाही का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही वह मुश्किल घड़ी में धैर्यपूवर्क काम करने वाली सेना को सलाम करते हैं।

हेमकुंड साहिब की यात्रा से वापस लौटे हरभजन सिंह ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है। मैं तबाही के उस मंजर को शब्दों में बयां नही कर सकता। उस जबरदस्त बारिश के बीच मची तबाही को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता क्योंकि ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह दृश्य हर किसी के लिए आखिरी हो।

हेमकुंड साहिब और उसके आस पास मची तबाही से लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने के सेना के काम की प्रशंसा करते हुए भज्जी ने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बल ही असली हीरो हैं। वह देश की रक्षा के अलावा मानवता के लिए काम करते है। जब जब देश में मुश्किल वक्त आता है सबसे पहले यही कमान संभालती है। मैं सेना और मौके पर मौजूद आईटीबीपी के जवानों को सैल्यूट करता हूं। यह पूछे जाने पर कि उनका कैसा अनुभव रहा, भज्जी ने कहा कि मैं पहली बार हेमकुंड साहिब की यात्रा पर गया था। अचानक मौसम खराब हो गया। इसके बाद जो स्थिति हुई उससे रास्ते में ही रुक जाना पड़ा। वह मंजर दिल को दहला देने वाला था। मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 21:49

comments powered by Disqus