जिंदा कारतूस लेकर पहुंचा था नीतीश से मिलने, पकड़ा गया

जिंदा कारतूस लेकर पहुंचा था नीतीश से मिलने, पकड़ा गया

जिंदा कारतूस लेकर पहुंचा था नीतीश से मिलने, पकड़ा गयाज़ी न्यूज ब्यूरो
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स को जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और उसके पास से छह जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हितेष नाम का यह सख्स अपनी पिस्टल बाहर कार में रखकर आया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास पर हर सोमवार को जनता दरबार लगाते हैं। इस दौरान वह लोगों की शिकायतें सुनते हैं। आमतौर पर जनता दरबार में चार-पांच सौ लोग तो शामिल होते ही हैं। सोमवार को भीड़ ज्यादा होने के कारण सुरक्षाकर्मी सही तरीके से चेकिंग नहीं कर पाए। इस कारण हितेष कारतूस लेकर जनता दरबार में जाने में कामयाब हो गया। हितेष सीवान में एक नर्सिंग होम चलाता है। उसके पास जनता दरबार में शामिल होने का कार्ड भी था।

First Published: Monday, July 9, 2012, 14:32

comments powered by Disqus