जेल में बंद बसपा नेता पर लगाया गया रासुका

जेल में बंद बसपा नेता पर लगाया गया रासुका

बरेली : बरेली शहर में जन्माष्टमी के अवसर पर दंगा भड़काने और जुलूस पर गोलीबारी करने के आरोप में जेल में बंद मुख्य आरोपी बसपा नेता अच्छन अंसारी पर कल देर शाम रासुका लगा दिया गया।

विशेष न्यायाधीश उमेश चन्द्र पान्डे की अदालत ने उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। इसी बीच उसकी रिहाई का परवाना पहुंचने से पहले रासुका का नोटिस दे दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बरेली जिले के बारादरी के मोहल्ला पनवडियों में 11 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के जुलूस पर गोलीबारी और पथराव की घटना में कई लोग घायल हो गये थे। पुलिस ने दंगा भड़काने के मामले में अच्छन अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बरेली में भविष्य में दंगा न हो इसके लिए दंगा एक्शन प्लान तैयार किया गया है और इसके पुख्ता इंतजाम भी कर दिये गये हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 13:08

comments powered by Disqus