Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 00:39

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज यहां कहा कि वह सरकार बनाने को तैयार है और इसी दृष्टि से उसने शनिवार को राज्यपाल से संभावनाएं तलाशने के लिए और समय मांगा है। झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज कहा कि उनकी पार्टी राज्य में नयी सरकार बनाने को तैयार है और इसके लिए कांग्रेस से उसकी बातचीत जारी है।
उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से आज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्यपाल डा. सैय्यद अहमद से मुलाकात कर उनसे संभावनाएं तलाशने के लिए और समय मांगा है। उन्होंने बताया कि झामुमो के नेताओं की कांग्रेस के नेताओं से अनेक स्तर पर बातचीत जारी है और सरकार बनाने के फार्मूले को लेकर जल्दी ही सहमति बनने की संभावना है।
झामुमो ने राज्यपाल को बताया कि 81 सदस्यीय विधानभा में भाजपा के 18, आज्सू के छह, झारखंड विकास मोर्चा के 11, जद यू के दो और भाकपा माले के एक विधायक ही खुल कर नयी सरकार के गठन के बजाय विधानसभा भंग किये जाने के पक्ष में हैं। इसका सीधा सा आशय है कि झारखंड की वर्तमान विधानसभा के 43 विधायक नयी सरकार के गठन के पक्ष में हैं जबकि यहां बहुमत के लिए सिर्फ 41 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 00:39