Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 14:48

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल डा. सैयद अहमद से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राज्यपाल डा. सैयद अहमद के प्रवक्ता ने बताया कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलने के लिए शाम का समय मांगा था और उन्हें राज्यपाल ने आज शाम साढ़े पांच बजे का समय दिया है।
इस बीच झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि झामुमो ने राज्य में नई सरकार के गठन के लिए 82 सदस्यीय विधानसभा में आवश्यक 42 से अधिक का आंकड़ा जुटा लिया है और आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा। विनोद पांडेय ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत हेमंत सोरेन ने राज्य में नयी सरकार बनाने के लिए आवश्यक 42 विधायकों के समर्थन का पत्र हासिल कर लिया है और नई सरकार के गठन के लिए राज्यपाल से आज शाम को साढ़े पांच बजे मुलाकात करेंगे।
झामुमो के महासचिव एवं पार्टी कोर समिति के सचिव विनोद पांडेय ने बताया कि झामुमो ने 82 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 42 विधायकों का समर्थन पत्र जुटाने के लिए गीता कोड़ा से भी बातचीत की थी और उनका समर्थन पत्र भी प्राप्त हो गया है। साथ ही एक मात्र बचे निर्दलीय विधायक एनोस एक्का के समर्थन का पत्र भी शाम से पहले मिल जाएगा। उनका पत्र मिलने के बाद सरकार बनाने के लिए समर्थक विधायकों की कुल संख्या 43 हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि 18 विधायकों वाली झामुमो कांग्रेस के तेरह, राजद के पांच, मार्क्ससिस्ट कोआर्डिनेशन कमिटी के अरुप चटर्जी और पांच निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ 42 विधायकों का समर्थन आज हासिल कर लिया गया है और निर्दलीय एनोस एक्का का भी समर्थन पत्र बस किसी समय भी प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि झामुमो विधायक दल ने कल ही राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन को चुन लिया था और वही नई सरकार बनाने का दावा राज्यपाल से करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 14:48